Thursday, December 11

पहलगाम हमला: अमेरिकी सांसद ने माना, TRF लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी है जिम्मेदार

इस साल अप्रैल में कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के मामले में अब अमेरिकी सांसद ने भी पाकिस्तान के आतंकवादियों की भूमिका को स्वीकार किया है। डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेता बिल हुइजेंगा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हाफिज सईद के लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी गुट, द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) इस हमले के लिए जिम्मेदार है।

This slideshow requires JavaScript.

अमेरिकी संसद ने भी भारत के पक्ष को बल दिया

हुइजेंगा ने कहा कि पाकिस्तान स्थित TRF को जुलाई में ही ट्रंप प्रशासन ने विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित कर दिया था। उन्होंने पहलगाम हमले को भयावह बताते हुए कहा कि यह हमला TRF द्वारा अंजाम दिया गया। इस बयान से भारत के दावे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बल मिला है कि हाफिज सईद और उसके आतंकवादी पाकिस्तान से बैठकर भारत में हमलों की साजिश रचते हैं।

पहलगाम हमला और ऑपरेशन सिंदूर

22 अप्रैल 2025 को कश्मीर के पहलगाम में हुए इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी। भारत ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। इसके तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए गए। पाकिस्तान ने विरोध जताया, लेकिन चार दिनों तक चले संघर्ष में भारत ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

पाकिस्तान ने जिम्मेदारी नहीं ली

पहलगाम हमले और उसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान लगातार इनकार करता रहा कि उसका इस हमले में कोई हाथ है। हालांकि अब अमेरिकी सांसद के बयान ने स्पष्ट कर दिया कि हमलावर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुटों से जुड़े थे।

Leave a Reply