
श्रीराम के जीवन मूल्यों को बताया सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक
नयी दिल्ली, 06 अप्रैल (एसडी न्यूज एजेंसी)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रामनवमी के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और भगवान श्रीराम के आदर्शों को भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर बताया है।
रविवार को उपराष्ट्रपति सचिवालय द्वारा जारी एक शुभकामना संदेश में श्री धनखड़ ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्म दिवस हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और मूल्यों का प्रतीक है। श्रीराम का जीवन और उनके आदर्श हमें जीवन में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं।
उपराष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, “सभी राष्ट्रवासियों को पवित्र रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान श्रीराम की शिक्षा और आदर्श हमारे जीवन को आलोकित करें तथा हमें सत्कर्म और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दें।”
उन्होंने देशवासियों से आह्वान किया कि इस पर्व पर सभी भगवान श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण और सामाजिक सौहार्द के लिए योगदान दें।
अगर आप चाहें तो इस समाचार में उपराष्ट्रपति के सोशल मीडिया संदेश या संबंधित चित्रों के विवरण को भी जोड़ा जा सकता है।