
जमशेदपुर, 30 जनवरी 2026: झारखंड के जमशेदपुर में कैरव गांधी अपहरण मामले से जुड़े तीन कुख्यात अपराधियों और पुलिस के बीच गुरुवार देर रात भीषण मुठभेड़ हुई। घटना बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के साईं मंदिर के पास हुई, जहां अपराधियों को हथियार बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था। मुठभेड़ में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए।
घायलों की पहचान गुड्डू सिंह, मोहम्मद इमरान आलम और रमीज राजा के रूप में हुई है। ये सभी बिहार के रहने वाले हैं और इनका नाम अपहरण और फिरौती समेत कई गंभीर अपराधों में दर्ज है। पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर रही है।
पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपहरण के बाद शहर छोड़ने से पहले साईं मंदिर के पास झाड़ियों में हथियार छिपा रखे थे। इस सूचना पर पुलिस देर रात तीनों को लेकर मौके पर पहुंची। तभी गुड्डू सिंह ने अचानक थाना प्रभारी आलोक दुबे के बॉडीगार्ड से कारबाइन छीन ली और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। थाना प्रभारी बाल-बाल बचे।
पुलिस ने आत्मरक्षा में पांच राउंड गोली चलाई, जिसमें तीनों अपराधी घायल हो गए। मौके से कई खोखे और तीन पिस्टल बरामद की गई हैं।
घायलों को तुरंत एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंधों के बीच उनका इलाज जारी है। अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि ये तीनों लंबे समय से पुलिस की रडार पर थे। इनका नेटवर्क बिहार और झारखंड के कई जिलों तक फैला हुआ है। पुलिस दोनों राज्यों में इनके संपर्कों की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ शहर में संगठित अपराध के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है और जांच लगातार जारी है।