Tuesday, January 20

पाकिस्तान ने खींचे हाथ, बांग्लादेश को छोड़ा अकेला, टी20 वर्ल्ड कप 2026 बॉयकॉट करने से किया इनकार

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने से पहले ही विवादों के घेरे में आ गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए हैं, खासकर बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के कारण।

This slideshow requires JavaScript.

7 फरवरी से शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर पहले यह खबर आई थी कि बांग्लादेश अपने मुकाबले भारत में नहीं खेलेगा। सुरक्षा कारणों और आईपीएल से बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को निकाल दिए जाने के बाद बांग्लादेश बोर्ड ने फैसला किया था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएगा।

क्या पाकिस्तान बॉयकॉट करेगा?
जियो न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर बांग्लादेश विवाद हल नहीं करता है, तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट में भाग लेने पर दोबारा विचार कर सकता है। हालांकि, रेवस्पोर्ट्स की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सूत्रों ने स्पष्ट किया कि “नहीं, यह PCB का स्टैंड नहीं है। पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2026 को बॉयकॉट नहीं करेगा। इससे कोई फायदा नहीं है और ICC इस मामले को भी नोटिस करेगा क्योंकि पाकिस्तान अपने मुकाबले श्रीलंका में खेल रहा है।”

बांग्लादेश में आईपीएल बैन
बांग्लादेशी पेसर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से निकालने के बाद बांग्लादेश ने आईपीएल को अपने देश में बैन कर दिया। मुस्तफिजुर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीदा था, लेकिन हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा के बीच टीम के समर्थकों की आलोचना के बाद BCCI ने केकेआर को आदेश दिया कि वह उन्हें रिलीज करे। इसके बाद ही बांग्लादेश बोर्ड ने भारत में वर्ल्ड कप खेलने पर आपत्ति जताई।

इससे साफ है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान अपने मुकाबले खेलेगा, जबकि बांग्लादेश फिलहाल विवाद का समाधान खोजने में व्यस्त है।

 

Leave a Reply