Thursday, January 15

Apple Creator Studio: 29,900 खर्च करें या सिर्फ 399 रुपये में सब्सक्रिप्शन लें? जानें कौन सा ऑप्शन है फायदेमंद

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: Apple ने भारत में लॉन्च किया Apple Creator Studio, जो सिर्फ 399 रुपये प्रति माह में पेश किया गया है। इस सब्सक्रिप्शन में 7 प्रोफेशनल टूल्स शामिल हैं, जैसे वीडियो एडिटिंग के लिए Final Cut Pro, म्यूजिक प्रोडक्शन के लिए Logic Pro, फोटो एडिटिंग के लिए Pixelmator Pro और प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट, स्प्रेडशीट और ब्रेनस्टॉर्मिंग के लिए Keynote, Pages, Numbers और Freeform। इसका मतलब है कि कंटेंट क्रिएटर्स अब अलग-अलग महंगे सॉफ्टवेयर खरीदने की जरूरत नहीं।

 

भारत में कीमत और सब्सक्रिप्शन:

सालाना सब्सक्रिप्शन की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ 1,999 रुपये में उपलब्ध होगा। नया Mac या Apple प्रोडक्ट खरीदने पर तीन महीने तक मुफ़्त एक्सेस भी मिलेगा।

 

क्या मिलेगा खास फीचर:

Apple Creator Studio में सभी ऐप्स पर प्रीमियम टेम्प्लेट्स, थीम्स और नया कंटेंट हब मिलेगा। साथ ही प्रोसेसिंग आपके डिवाइस पर होने के कारण काम तेज़ और प्राइवेसी सुरक्षित रहेगी।

 

Apple Creator Studio बनाम Adobe Creative Cloud:

Apple का यह सब्सक्रिप्शन सीधे Adobe Creative Cloud को टक्कर दे रहा है। Adobe का सालाना सब्सक्रिप्शन पहले साल 2,714 रुपये और दूसरे साल से 4,230 रुपये होता है। स्टूडेंट प्लान 799 रुपये प्रति माह है। ऐसे में Apple Creator Studio भारत में काफी सस्ता और लाभकारी विकल्प साबित हो सकता है।

 

सब्सक्रिप्शन लें या सॉफ्टवेयर खरीदें:

NBT की राय: अगर आप स्टूडेंट हैं या क्रिएटर बनने के शुरुआती दौर में हैं, तो सब्सक्रिप्शन लेना बेहतर है। कम कीमत में सभी टूल्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। वहीं, यदि आप प्रोफेशनल क्रिएटर हैं और महंगे सॉफ्टवेयर अफॉर्ड कर सकते हैं, तो Final Cut Pro जैसे टूल्स को खरीद लेना फायदेमंद होगा। अकेले Final Cut Pro की कीमत 29,900 रुपये है, इसलिए आपकी जरूरत और बजट के हिसाब से विकल्प चुनना सबसे सही रहेगा।

 

Leave a Reply