
पिछले साल रिकॉर्ड तेजी के बाद नए साल के पहले ही दिन सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की चाल सुस्त नजर आई। गुरुवार को जहां सोना लगभग फ्लैट ट्रेड करता दिखा, वहीं चांदी की कीमतों में 1,800 रुपये से अधिक की तेज गिरावट दर्ज की गई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 फरवरी डिलीवरी वाला सोना पिछले सत्र में 1,35,447 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। नए साल के पहले दिन इसकी शुरुआत 1,35,299 रुपये पर हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान सोना 1,35,080 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जबकि 1,35,559 रुपये के ऊपरी स्तर को भी छू गया।
दोपहर 12:50 बजे, सोना 7 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,35,440 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।
चांदी में ज्यादा दबाव
वहीं, 5 मार्च डिलीवरी वाली चांदी पिछले सत्र में 2,35,701 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी और आज इसी स्तर पर खुली। शुरुआती कारोबार में चांदी की कीमत 1,800 रुपये से ज्यादा गिरकर 2,33,850 रुपये तक पहुंच गई।
दोपहर 12:50 बजे, चांदी 751 रुपये यानी 0.32% की गिरावट के साथ 2,34,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
पिछले साल रहा रिकॉर्ड तेजी का दौर
गौरतलब है कि बीते वर्ष सोने और चांदी ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल सोने में करीब 62% और चांदी में लगभग 144% की रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली थी। ऐसे में नए साल की शुरुआत में आई यह गिरावट मुनाफावसूली का संकेत मानी जा रही है।
सर्राफा बाजार में भी कमजोरी
कमजोर वैश्विक संकेतों और डॉलर की मजबूती के कारण बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में भी गिरावट दर्ज की गई।
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक—
99.9% शुद्धता वाला सोना लगातार तीसरे दिन 1,300 रुपये गिरकर 1,37,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया
चांदी की कीमत छह दिन की रिकॉर्ड तेजी टूटने के बाद 2,000 रुपये घटकर 2,39,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई
निवेशकों की नजर आगे की चाल पर
विशेषज्ञों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों की चाल, डॉलर की मजबूती और ब्याज दरों को लेकर संकेतों पर आगे सोना-चांदी की दिशा निर्भर करेगी। फिलहाल बाजार में सतर्कता का माहौल बना हुआ है।