Thursday, January 1

साल के पहले दिन वोडाफोन आइडिया के शेयर में 6% की तेजी, प्रमोटर से मिलेगा 5,836 करोड़ का बड़ा सहारा

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: कर्ज के भारी बोझ से जूझ रही टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) के निवेशकों के लिए नए साल की शुरुआत राहत भरी रही। साल के पहले कारोबारी दिन कंपनी के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला। बीएसई पर वोडाफोन आइडिया का शेयर करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 11.43 रुपये तक पहुंच गया।

 

शेयर में आई इस तेजी की वजह कंपनी द्वारा दी गई वह जानकारी है, जिसके अनुसार उसे अपने प्रमोटर Vodafone Group से कुल 5,836 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं।

 

पुराने समझौते में बदलाव से खुले पैसे के रास्ते

 

कंपनी ने बताया कि यह रकम वोडाफोन-आइडिया के मर्जर से जुड़े पुराने इम्प्लीमेंटेशन एग्रीमेंट (IA) में किए गए संशोधन के बाद मिलेगी। यह संशोधन उन कंटीजेंट देनदारियों से जुड़ा है, जिनका अंतिम निपटान पहले स्पष्ट नहीं था।

 

संशोधित समझौते के तहत प्रमोटर ग्रुप अगले 12 महीनों में 2,307 करोड़ रुपये नकद देगा, जबकि शेष रकम इक्विटी शेयरों के जरिए चुकाई जाएगी।

 

CLAM मैकेनिज्म से जुड़ा है पूरा मामला

 

यह नया समझौता कंटीजेंट लायबिलिटी एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (CLAM) से संबंधित है। इसके तहत वोडाफोन आइडिया को पहले प्रमोटर्स से 8,369 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद थी। इसमें से 1,975 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके थे। अब संशोधित नियमों के अनुसार कंपनी को शेष राशि में से करीब 5,836 करोड़ रुपये मिलेंगे।

 

शेयर गिरवी, पैसा वोडाफोन आइडिया को

 

इस रकम की व्यवस्था के लिए Vodafone Group के कुछ शेयरधारकों ने वोडाफोन आइडिया के 3.28 अरब इक्विटी शेयर पांच साल के लिए अलग रखे हैं। कंपनी के निर्देश पर इन शेयरों को बेचा जाएगा और उससे मिलने वाली राशि वोडाफोन आइडिया को दी जाएगी।

 

31 दिसंबर 2025 को एनएसई पर शेयर के बंद भाव 10.76 रुपये के आधार पर इन शेयरों की बाजार कीमत करीब 3,529 करोड़ रुपये आंकी गई है।

 

DoT से नहीं जुड़ी है यह रकम

 

कंपनी ने स्पष्ट किया है कि CLAM के तहत मिलने वाली यह राशि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशंस (DoT) को किए जाने वाले किसी भी प्री-कंडीशन भुगतान से जुड़ी नहीं है।

 

यह लेन-देन प्रमोटर ग्रुप की कंपनियों के साथ पहले से मौजूद रिलेटेड पार्टी अरेंजमेंट में किया गया बदलाव है। इसमें न तो नए शेयर जारी किए जा रहे हैं, न कोई कर्ज दिया जा रहा है और न ही किसी तरह के विशेष अधिकार प्रदान किए गए हैं।

 

शेयर का हाल

 

बुधवार को वोडाफोन आइडिया का शेयर बीएसई पर 10.85% गिरकर 10.76 रुपये पर बंद हुआ था। गुरुवार को यह 11.17 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 6% तक चढ़ गया।

 

निष्कर्ष:

प्रमोटर से मिलने वाली बड़ी राशि की खबर ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया है। हालांकि, कंपनी की वित्तीय स्थिति अभी भी चुनौतीपूर्ण बनी हुई है और आगे की राह कई कारकों पर निर्भर करेगी।

 

 

Leave a Reply