Thursday, January 1

बदायूं में रिश्तों को शर्मसार करने वाला हत्याकांड: पिता ने ही बेटी सोनम की गला रेतकर की हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। वजीरगंज थाना क्षेत्र के गांव लहरा लहाड़पुर में 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी सोनम की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए मृतका के पिता को ही गिरफ्तार किया है। आरोपी पिता ने अपनी ही बेटी की हंसिए से गला रेतकर हत्या करने की बात कबूल कर ली है।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, 29 दिसंबर को खेतिहार इलाके में सरसों के खेत से सोनम का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। शव की हालत इतनी भयावह थी कि मौके पर मौजूद लोगों की रूह कांप गई। मृतका के शरीर के कई हिस्से गायब थे, जिससे प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा था कि जंगली जानवरों ने शव को नोच डाला है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. बृजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।

परिजनों ने किया पुलिस को गुमराह

शुरुआत में मृतका के परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव खेत में फेंकने की आशंका जताई और पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गला रेतकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस का शक परिजनों पर गहराने लगा।

19 दिसंबर को हुई थी हत्या

पुलिस पूछताछ में आरोपी पिता इकरार ने बताया कि 19 दिसंबर की रात सोनम घर से अचानक गायब हो गई थी। उसके अनुसार, बेटी का एक युवक से प्रेम-प्रसंग था, जिससे समाज में उसकी बदनामी हो रही थी। उसी रात सोनम उसे ट्यूबवेल के पास मिल गई, जहां दोनों के बीच तीखी बहस हुई। गुस्से में आकर इकरार ने हंसिए से सोनम का गला रेत दिया और शव को सरसों के खेत में फेंक दिया।

हत्या के बाद 10 दिन तक छुपाता रहा सच

आरोपी पिता करीब दस दिनों तक इस जघन्य अपराध को छुपाता रहा। लेकिन शव मिलने और पुलिस जांच तेज होने के बाद सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हंसिया भी बरामद कर लिया है।

पिता गिरफ्तार, जेल भेजा गया

पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई जारी है। इस घटना ने एक बार फिर समाज में बेटियों की सुरक्षा और पारिवारिक सोच पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave a Reply