
गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कॉलेज लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। 26 दिसंबर को कॉलेज हॉस्टल की लॉबी में एक युवती ने घंटों हंगामा खड़ा किया। उसने वार्डन से सीनियर रेजिडेंट का नाम लेकर पूछा, “कहां है डॉक्टर साहब? मैं उनसे मिलना चाहती हूं, मैं उनसे प्यार करती हूं।” जब पता चला कि डॉक्टर उस समय मौजूद नहीं हैं, तब भी युवती वहीं बैठकर घंटों इंतजार करती रही। वार्डन और मेडिकल स्टाफ ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। अंततः पुलिस बुलाने की बात आने पर वह वहां से चली गई।
जानकारी के अनुसार, यह युवती ढाई साल पहले वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर विवेक शर्मा के संपर्क में आई थी। तब उसके पिता का इलाज डॉक्टर शर्मा ने किया था। युवती ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया और लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश करती रही। डॉक्टर शर्मा ने स्पष्ट रूप से मना कर दिया था क्योंकि वे शादीशुदा हैं।
मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तपस ने बताया कि महिला मानसिक रूप से कमजोर और बीमार है। इसे उसकी जेनेटिक समस्या भी माना जा सकता है। वर्तमान में वह अपने माता-पिता से अलग रहती है और परिवार व मानसिक समर्थन की तलाश में डॉक्टर के पास आई।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में है और महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गुलहरिया थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर पर महिला के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना ने कॉलेज प्रशासन और डॉक्टर परिवार के बीच चिंता बढ़ा दी है, वहीं युवती के मानसिक स्वास्थ्य पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।