Wednesday, December 24

टी20 विश्व कप से पहले ‘जूनियर धोनी’ ईशान किशन का धमाका, 33 गेंदों में शतक ठोककर मनाया कमबैक का जश्न

 

This slideshow requires JavaScript.

अहमदाबाद: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में झारखंड के युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। कर्नाटक जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उन्होंने महज 33 गेंदों में शतक ठोककर दर्शकों का रोमांच बढ़ा दिया। ईशान ने 39 गेंदों में 125 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल थे।

 

शतक की कहानी

ईशान किशन ने छठे नंबर पर बैटिंग करते हुए केवल 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और 33 गेंदों पर शतक तक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक की करारी गेंदबाजी को भी मात दी, 11 गेंद में 40 रन बटोरे। इसके अलावा विद्याधर पाटिल और अभिलाष शेट्टी की गेंदों पर भी ईशान ने तेजी से रन बटोरे।

 

भारतीय लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक

ईशान किशन अब भारत के लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सकीबुल गनी (32 गेंद), अनमोलप्रीत सिंह (35 गेंद) और वैभव सूर्यवंशी (36 गेंद) के साथ शामिल हो गए हैं। ईशान का यह शतक उनकी लिस्ट-ए में 7वीं शतकीय पारी है।

 

टीम इंडिया में कमबैक पर धमाका

27 वर्षीय ईशान किशन लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहने के बाद हाल ही में टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं। 2023 में उनका आखिरी इंटरनेशनल मैच था। टीम में लौटने के बाद यह उनका पहला मुकाबला था और उन्होंने कमबैक का जश्न अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से मनाया।

 

ईशान किशन की इस पारी ने न केवल झारखंड को बड़ी बढ़त दिलाई, बल्कि टी20 विश्व कप से पहले उनके फॉर्म और आत्मविश्वास का भी बड़ा संकेत दिया।

 

 

Leave a Reply