
इंदौर/मुंबई: रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) आधारित फार्मास्यूटिकल्स और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी Symbiotec Pharmalab ने शुक्रवार को सेबी (SEBI) के समक्ष अपनी प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया। कंपनी इस IPO के जरिए कुल 2,180 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।
कंपनी के पहले सार्वजनिक ऑफर में 150 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा निवेशक 2,030 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत, प्रमोटर सतवानी होल्डिंग्स एलएलपी और निवेशक रोज़वुड इन्वेस्टमेंट्स तथा इंडिया बिज़नेस एक्सीलेंस फंड-III अपने शेयर बेचेंगे। फिलहाल, रोज़वुड और इंडिया बिज़नेस एक्सीलेंस फंड के पास कंपनी में 66% से अधिक की हिस्सेदारी है।
IPO से जुटाई जाने वाली राशि का इस्तेमाल:
DRHP के अनुसार, नए जारी किए गए शेयरों से प्राप्त राशि का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
कंपनी के बारे में:
इंदौर की Symbiotec Pharmalab रिसर्च और डेवलपमेंट पर आधारित कंपनी है। यह ऑर्गेनिक केमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और जटिल इंजेक्टेबल दवाओं के क्षेत्र में काम करती है। कंपनी कॉर्टिकोस्टेरॉइड और स्टेरॉइडल-हार्मोन एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रीडिएंट्स (APIs) के उत्पादन में वैश्विक स्तर पर अग्रणी है।
मर्चेंट बैंकर्स:
इस IPO प्रक्रिया में कंपनी की मदद के लिए JM Financial, Motilal Oswal Investment Advisors और Nomura Financial Advisory and Securities (India) Pvt Ltd को मर्चेंट बैंकर के रूप में नियुक्त किया गया है।
Symbiotec Pharmalab का यह IPO भारतीय फार्मा और बायोटेक क्षेत्र में निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।