Friday, December 12

IND vs SA: 18 साल और 95 मैचों की बादशाहत खत्म, टी20 में भारतीय क्रिकेट के लिए सबसे शर्मनाक दिन

न्यू चंडीगढ़: भारतीय क्रिकेट टीम को घरेलू मैदान पर टी20 फॉर्मेट में अपने इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 51 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 213 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया सिर्फ 162 रन ही जोड़ सकी।

This slideshow requires JavaScript.

घर में सबसे बड़ा झटका
मुल्लानपुर के महाराजा यादविन्द्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत का घरेलू मैदान पर यह 96वां टी20 मैच था। पिछले 95 मैचों में टीम इंडिया कभी भी 50 या उससे अधिक रन से हार नहीं गई थी। इससे पहले 2022 में इंदौर में साउथ अफ्रीका ने भारत को 49 रनों से हराया था। कुल मिलाकर यह केवल दूसरी बार है जब टीम इंडिया इस फॉर्मेट में 50 से ज्यादा रनों से हार रही है।

हार्दिक स्ट्रगल, अक्षर और अन्य फ्लॉप
इस मुकाबले में टीम इंडिया के अधिकांश बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केवल तिलक वर्मा ने दम दिखाया और 34 गेंदों में 62 रन बनाए। 14वें ओवर के बाद तिलक वर्मा ने 29 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, लेकिन अंत तक टीम को हार से नहीं बचा सके। जितेश शर्मा ने 17 गेंदों में 27 रन बनाए, हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों में 20 रन, जबकि अक्षर पटेल ने 21 गेंदों में 21 रन बनाए। अन्य स्टार खिलाड़ी पूरी तरह फ्लॉप रहे।

टी20 घरेलू मैदान पर भारत की पिछली बड़ी हारें

  • 51 रन – vs साउथ अफ्रीका, न्यू चंडीगढ़ (2025)
  • 49 रन – vs साउथ अफ्रीका, इंदौर (2022)
  • 47 रन – vs न्यूजीलैंड, नागपुर (2016)
  • 40 रन – vs न्यूजीलैंड, राजकोट (2017)
  • 29 रन – vs श्रीलंका, नागपुर (2009)

इस शर्मनाक हार के साथ टीम इंडिया की घरेलू बादशाहत खत्म हो गई। फैंस के लिए यह दिन निराशाजनक रहा, वहीं टीम प्रबंधन के लिए भी सुधार और रणनीति पर गंभीर विचार करने का वक्त आ गया है।

Leave a Reply