Wednesday, December 10

केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर लगाया आरोप, रवि शंकर प्रसाद ने किया पलटवार

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने बुधवार को चुनाव आयोग पर निष्पक्ष न होने का आरोप लगाया और चेताया कि ‘वोट चोरी हमेशा नहीं चलेगी’। वेणुगोपाल ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचाने के लिए जनता आंदोलन करेगी।

This slideshow requires JavaScript.

इस बयान पर केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कड़ा पलटवार किया। उन्होंने कहा, “जब जनता वोट नहीं देती है तो विपक्ष आरोप लगाता है। बिहार में हाल के चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ पांच सीटें मिलीं। जनता ने मोदी और नीतीश सरकार के काम को देखा और उन्हें समर्थन दिया।”

वेणुगोपाल ने चुनाव सुधारों की चर्चा में कहा कि बीजेपी को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि ईडी, सीबीआई और निर्वाचन आयोग का इस्तेमाल करके वे हमेशा शासन करेंगे। उन्होंने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय ने पहले स्पष्ट किया था कि निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग का तटस्थ होना जरूरी है, लेकिन सरकार ने इसे नजरअंदाज किया।

कांग्रेस नेता ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त और आयुक्तों के चयन में प्रधान न्यायाधीश को बाहर करने का मुद्दा उठाया और सवाल किया, “तटस्थ अंपायर कहां हैं?” उन्होंने आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों और चुनाव सुधारों में विचार-विमर्श की अनदेखी पर भी चिंता जताई।

वेणुगोपाल ने चेताया, “बीजेपी सोचती है कि ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग के माध्यम से देश में हमेशा शासन कर सकती है, लेकिन भारत में जनता ही अंतिम फैसला करेगी।”

Leave a Reply