मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दी प्रदेशवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं
इंदौर, 31 अक्टूबर 2025।मध्यप्रदेश के 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “मध्यप्रदेश अब 70 वर्ष का हो गया है और यह दिन हमारी गौरवशाली विकास यात्रा का प्रतीक है।”
मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 नवम्बर 1956 को गठित यह राज्य केवल भारत के भौगोलिक हृदय में ही नहीं, बल्कि देश के विकास मानचित्र पर भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। सात दशकों में मध्यप्रदेश ने कृषि, सिंचाई, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढाँचे, महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण जैसे सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक प्रगति की है।
डॉ. यादव ने कहा कि कभी “बीमारू” कहे जाने वाला मध्यप्रदेश आज “देश का फूड बास्केट” बन चुका है। किसानों की आय दोगुनी करने और कृषि आत्मनिर्भरता की दिशा में अनेक योजनाएं सफलतापूर्वक लागू की गई हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया क...





