Friday, December 5

गोरखपुर के ओरियन मॉल में 5 साल का मासूम गिरा, हाथ-पैर में फ्रैक्चर, इलाज जारी

गोरखपुर, 5 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में ओरियन मॉल में हुई एक चौंकाने वाली घटना ने लोगों को दहला दिया। कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर स्थित मॉल में मूवी देखने आई एक महिला अपनी बहन के साथ सेल्फी बनाती रही, जबकि उनका 5 वर्षीय बेटा खेलते-खेलते दूसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

मासूम की गंभीर चोटें:
घटना के तुरंत बाद मासूम को पास के टाइमनियर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीटी हॉस्पिटल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के हाथ और पैर में फ्रैक्चर हुआ है, लेकिन अन्य कहीं गंभीर चोट नहीं आई। वर्तमान में उसे प्लास्टर चढ़ा दिया गया है और पूरी तरह ठीक होने में लगभग एक महीने का समय लगेगा।

गिरने का कारण विवादास्पद:
मासूम के गिरने को लेकर विभिन्न जानकारियों में अंतर है। कुछ लोगों का कहना है कि वह एस्केलेटर के पास गिरा, तो कुछ का मानना है कि वह ऊपर रेलिंग से नीचे गिरा। परिजनों के अनुसार, फूड कोर्ट में बैठते समय वह टेबल से नीचे गिर गया।

सुरक्षा पर उठे सवाल:
घटना के बाद मॉल में सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल उठे हैं। कई लोग प्रशासन से सुरक्षा उपायों को और सख्त करने की मांग कर रहे हैं। कुछ लोग बच्चे की देखभाल न करने को लेकर मां पर भी जिम्मेदारी डाल रहे हैं।

Leave a Reply