Thursday, December 4

पुतिन के दिल्ली दौरे से फाइव-स्टार होटलों की चांदी, न्यूनतम किराया ₹85 हजार के पार

नई दिल्ली: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे ने दिल्ली के फाइव-स्टार होटलों की चांदी कर दी है। इस हफ्ते लुटियंस दिल्ली में किसी भी फाइव-स्टार होटल में कमरे की तलाश करें, तो कम से कम ₹85,000 प्रति रात खर्च करने होंगे। बेहतर कमरे का किराया ₹1.3 लाख तक पहुंच गया है।

क्यों बढ़े होटल रेट?

  • पुतिन के साथ बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडल आ रहा है।
  • नवंबर से उत्तर भारत में टूरिस्ट सीजन शुरू है।
  • इसी दौरान दिल्ली में कई बड़े आयोजन हो रहे हैं, जैसे:
  • भारत मंडपम में टैक्सेशन मीट
  • यशोभूमि में पेपर एक्सपो
  • यूनेस्को की मीटिंग
  • शादियों का सीजन भी चल रहा है।

इन सब वजहों से इस वीकेंड फाइव-स्टार होटलों के सामान्य कमरे का किराया ₹85,000 से लेकर ₹1.3 लाख तक पहुंच गया है।

पुतिन कहां ठहरेंगे?

रूसी राष्ट्रपति आईटीसी मौर्य के 4,700 वर्ग फुट वाले ‘ग्रैंड प्रेसिडेंशियल सुइट’ में ठहरेंगे।

  • सुइट में दो बेडरूम, रिसेप्शन एरिया, लिविंग रूम, स्टडी रूम, प्राइवेट डाइनिंग रूम, मिनी-स्पा और जिम जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
  • यहां पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जो बाइडेन और बिल क्लिंटन रह चुके हैं।
  • होटल के प्रसिद्ध रेस्टोरेंट, जैसे बुखारा और दम-पुख्त, रूसी राष्ट्रपति और उनके दल के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
  • सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं, जिसमें भारतीय और रूसी एजेंसियों के जवान तैनात हैं।

दूसरे होटल भी प्रभावित

  • रूसी प्रतिनिधिमंडल ने पास के ताज पैलेस होटल में भी कमरे लिए हैं।
  • दिल्ली के टॉप फाइव-स्टार होटल जैसे ताज पैलेस, ताज मान सिंह, ओबेरॉय, लीला और आईटीसी मौर्य इस वीकेंड पूरी तरह से बुक हो चुके हैं।
  • बुधवार तक इन होटलों में कमरे का औसत किराया ₹50,000 से ₹80,000 था, लेकिन गुरुवार से बढ़कर ₹85,000 से ₹1.3 लाख तक पहुंच गया है।
    इस दौरे के कारण दिल्ली के फाइव-स्टार होटलों में रूम की उपलब्धता और किराया दोनों ही चरम पर पहुँच गए हैं, जिससे शहर में पर्यटन और होटलों की बाजार दर में भारी बदलाव देखने को मिला है।

Leave a Reply