
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले यह शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन स्मृति के पिता की तबियत खराब होने के कारण और पलाश मुच्छल के अस्पताल में होने की खबरों के चलते शादी टल गई।
हाल ही में सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हुई कि अब शादी 7 दिसंबर को होने वाली है। लेकिन इस मामले में स्मृति मंधाना के भाई श्रवण मंधाना ने स्थिति साफ कर दी। उन्होंने कहा:
“शादी की कोई नई तारीख तय नहीं की गई है। ऑनलाइन चल रही सारी बातें पूरी तरह झूठ हैं। फिलहाल शादी अभी भी टली हुई है।”
स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों का रिलेशन काफी समय तक प्राइवेट रखा गया था। शादी की हल्दी और संगीत समारोह पहले ही आयोजित किए जा चुके थे, लेकिन शादी टलने के बाद स्मृति ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से सभी शादी की फोटोज और वीडियो हटा दिए हैं।
स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर:
29 साल की स्मृति मंधाना ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट, 117 वनडे और 153 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में 629 रन, वनडे में 5322 रन और टी20 में 3982 रन उनके नाम हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 17 शतक और 68 अर्धशतक बनाए हैं। डब्ल्यूपीएल में भी स्मृति ने 26 मैचों में 646 रन का योगदान दिया है।
निष्कर्ष:
फिलहाल स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी की नई तारीख पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को नजरअंदाज करना ही सही कदम है।