Tuesday, December 2

सचिन की तरह दहाड़े अर्जुन तेंदुलकर, मध्य प्रदेश के बल्लेबाज हुए परेशान, ऑक्शन से पहले वेंकटेश अय्यर की पोल खुली

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा और मध्य प्रदेश के बीच खेले गए मुकाबले में धुआंधार प्रदर्शन किया। कोलकाता के जेयू सेकेंड कैंपस में हुए इस मैच में अर्जुन ने अपनी तेज़ और सटीक गेंदबाजी से हर किसी का ध्यान खींचा।

मध्य प्रदेश के बल्लेबाज हुए परेशान

अर्जुन ने शुरुआत के दो ओवर में सिर्फ 5 रन देकर दो विकेट झटककर मध्य प्रदेश की टीम को हिला दिया। हालांकि अगले दो ओवर थोड़े महंगे साबित हुए, फिर भी कुल चार ओवर में 36 रन देकर तीन विकेट अर्जुन ने अपने नाम किए। लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे अर्जुन की मेहनत अब रंग ला रही है और आईपीएल 2026 में उन्हें वह मौका मिलने की उम्मीद है, जिसका वह लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में ट्रेड

आईपीएल रिटेन और रिलीज लिस्ट के पहले अर्जुन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस से लखनऊ सुपर जायंट्स में 30 लाख रुपये में ट्रेड हो गए हैं। 2023 में आईपीएल डेब्यू करने वाले अर्जुन ने अब तक पांच मुकाबलों में तीन विकेट लिए हैं।

वेंकटेश अय्यर के लिए काल बने अर्जुन

इसी मैच में अर्जुन ने मध्य प्रदेश के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर को महज 13 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट कर दिया। आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (16 दिसंबर) से पहले इस तरह का प्रदर्शन अय्यर के लिए चिंता का सबब बन सकता है। रिपोर्ट के अनुसार अय्यर ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है।

याद रहे, आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्होंने अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया और पूरी तरह फ्लॉप रहे। इसके बाद केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था।

Leave a Reply