Tuesday, December 2

46 गेंद में शतक, 221 का स्ट्राइक रेट: देवदत्त पडिक्कल ने दिखाया रौद्र रूप, टीम इंडिया में नहीं मिलने का गम भुलाया

नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार पारी खेलकर सबको चौंका दिया। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच 2 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में पडिक्कल ने केवल 46 गेंदों में तूफानी शतक ठोक डाला और टीम को 245 रन तक पहुंचाया।

तूफानी शतक और रौद्र खेल

25 साल के पडिक्कल ने अपनी नाबाद 102 रनों की पारी में 10 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 221.74 रहा, जो उनके आक्रामक खेल का परिचायक है। कर्नाटक ने टॉस हारने के बावजूद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 245 रन बनाए।

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका

देवदत्त पडिक्कल ने भारत के लिए T20 में 2021 और टेस्ट में 2024 में डेब्यू किया, लेकिन टीम में लगातार मौके न मिलने की वजह से वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पूरी क्षमता दिखा नहीं पाए। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्क्वाड का हिस्सा रहे पडिक्कल को प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। इस मैच में उनके प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खेल सकते हैं।

आईपीएल 2026 के लिए रिटेन

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (16 दिसंबर) से पहले RCB ने देवदत्त पडिक्कल को रिटेन कर लिया है। पडिक्कल का आक्रामक अंदाज और हर फॉर्मेट में एडजस्ट करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण बनाती है।

आईपीएल में भी साबित कर चुके हैं दम

पडिक्कल 2020 से आईपीएल खेल रहे हैं। अब तक 74 मुकाबलों में उन्होंने 1806 रन बनाए, जिनमें एक शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका स्ट्राइक रेट 126.3 का है।

इस तूफानी प्रदर्शन के बाद पडिक्कल निश्चित ही आईपीएल 2026 में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply