Tuesday, November 25

रोहतास में दिल दहला देने वाली वारदात

सासाराम/रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में सोमवार देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। भानस थाना क्षेत्र के डिहरा गांव में 42 वर्षीय अमित सिंह ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और पिता को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया, इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

गांव में हड़कंप, लोगों में दहशत

रात में गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जहां तीनों के शव पड़े मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात की खबर फैलते ही गांव में दहशत और शोक का माहौल है।

पहले पत्नी, फिर पिता पर तैनात की गोली

सूत्रों के अनुसार, मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे अमित सिंह का इलाज वाराणसी के एक अस्पताल में चल रहा था। देर रात उसने घर में मौजूद अवैध देसी पिस्टल से पहले अपनी पत्नी को गोली मारी, फिर अपने पिता को। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके तुरंत बाद अमित ने खुद को भी गोली मार ली।

अवैध हथियार ने बढ़ाए सवाल

वारदात में इस्तेमाल पिस्टल बिना लाइसेंस वाली देसी और अवैध बताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि मानसिक रूप से बीमार अमित के पास यह हथियार आया कैसे।

सच क्या है? पुलिस जांच में जुटी

हालांकि पुलिस प्रारंभिक रूप से इसे डबल मर्डर के बाद सुसाइड मान रही है, लेकिन कई सवाल खड़े हो रहे हैं—

  • क्या अमित ने वास्तव में खुद यह कदम उठाया?
  • या किसी ने पूरे परिवार को मौत के घाट उतारा और मामला खुदकुशी जैसा दिखाने की कोशिश की?

फॉरेंसिक टीम हथियार, कारतूस और घटनास्थल के साक्ष्यों की जांच कर रही है। पुलिस हर एंगल से मामले को देख रही है और जल्द कारणों का खुलासा होने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply