
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी (AGEL) में फ्रांस की दिग्गज एनर्जी कंपनी टोटल एनर्जीज अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इस हिस्सेदारी की मात्रा लगभग 6% हो सकती है। टोटल एनर्जीज के पास वर्तमान में अडानी ग्रीन एनर्जी में करीब 19% शेयर हैं।
टोटल एनर्जीज का निवेश और मुनाफा
टोटल एनर्जीज ने 2021 में अडानी ग्रीन में 2.5 अरब डॉलर (लगभग 20,000 करोड़ रुपये) का निवेश किया था। अब इस हिस्सेदारी की कीमत बढ़कर लगभग 8 अरब डॉलर (लगभग 64,000 करोड़ रुपये) हो गई है। अनुमान है कि 6% हिस्सेदारी बेचने पर टोटल एनर्जीज को करीब 10,200 करोड़ रुपये (लगभग 1.14 अरब डॉलर) मिल सकते हैं।
अडानी ग्रीन एनर्जी की स्थिति
- कंपनी की मौजूदा मार्केट कैप 1.69 लाख करोड़ रुपये है।
- कंपनी के पास वर्तमान में 16.6 गीगावाट से अधिक की ऑपरेशनल रिन्यूएबल क्षमता है।
- लक्ष्य है कि 2030 तक यह क्षमता 50 गीगावाट तक बढ़ाई जाए।
- गुजरात के खावड़ा में अडानी ग्रुप दुनिया का सबसे बड़ा रिन्यूएबल एनर्जी प्लांट बना रहा है।
टोटल एनर्जीज और अडानी की साझेदारी
- टोटल एनर्जीज ने अडानी ग्रीन के 2 गीगावाट से अधिक सोलर प्रोजेक्ट्स में 50% मालिकाना हक भी लिया है।
- 2018 से दोनों कंपनियां गैस के कारोबार में भी साझेदारी कर रही हैं, जिसमें सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, एलएनजी टर्मिनल और गैस मार्केटिंग शामिल है।
- टोटल एनर्जीज एशिया में अपने कई रिन्यूएबल एसेट्स बेचने पर विचार कर रही है, ताकि कंपनी पर चल रहे कर्ज के बोझ को कम किया जा सके।
विशेषज्ञों की राय
इंडस्ट्री एक्सपर्ट का मानना है कि अडानी ग्रीन एनर्जी में टोटल एनर्जीज की हिस्सेदारी बेचने का कदम कंपनी और निवेशकों दोनों के लिए सकारात्मक साबित होगा। इस कदम से अडानी ग्रुप की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ और रिन्यूएबल एनर्जी में विस्तार की योजनाओं को मजबूती मिलेगी।