
रावलपिंडी | स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आज़म ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 ट्राई सीरीज़ में शानदार वापसी का संकेत देते हुए बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। बाबर ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 52 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेलकर टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस उपलब्धि के साथ वे भारतीय दिग्गज विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं।
किताब बराबर, लेकिन सफर अलग
31 वर्षीय बाबर ने टी20 इंटरनेशनल करियर में 38वीं फिफ्टी लगाई। विराट कोहली के नाम पर भी इतने ही अर्धशतक दर्ज हैं।
हालांकि तुलना के आंकड़े बताते हैं कि बाबर इस उपलब्धि तक पहुंचने में कोहली से पीछे रहे—
- बाबर: 134 मैचों की 127वीं पारी में 38 फिफ्टी
- विराट: 125 मैचों की 117वीं पारी में 38 फिफ्टी
50+ स्कोर के मामले में बाबर को बढ़त हासिल है। वे अब तक 3 शतक और 38 फिफ्टी की मदद से 41 बार 50+ रन बना चुके हैं, जबकि कोहली के नाम 1 शतक और 38 फिफ्टी के साथ कुल 39 बार 50+ स्कोर दर्ज है।
रोहित तीसरे स्थान पर
टॉप लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे पायदान पर हैं—
- रोहित शर्मा: 159 मैच, 32 फिफ्टी, 5 शतक
विराट और रोहित दोनों टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में बाबर का अगला 50+ स्कोर उन्हें इस रिकॉर्ड का अकेला सरताज बना देगा।
टॉप-5 बल्लेबाज़ों की सूची
- बाबर आज़म – 3 शतक, 38 फिफ्टी (कुल 41 बार 50+)
- विराट कोहली – 1 शतक, 38 फिफ्टी (कुल 39 बार 50+)
- रोहित शर्मा – 5 शतक, 32 फिफ्टी (कुल 37 बार 50+)
- मोहम्मद रिज़वान – 1 शतक, 30 फिफ्टी (कुल 31 बार 50+)
- डेविड वॉर्नर – 1 शतक, 28 फिफ्टी (कुल 29 बार 50+)
बाबर की यह पारी न केवल टीम की जीत में अहम रही, बल्कि उनकी फॉर्म को लेकर उठ रहे सवालों का सटीक जवाब भी साबित हुई। अब पूरा क्रिकेट जगत उनकी अगली पारी पर निगाहें टिकाए हुए है।