
जयपुर/राजसमंद। प्रदेश में तेंदुए के रिहायशी और कृषि क्षेत्रों में घुसने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। 20 नवंबर को जयपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत के सरकारी आवास में लेपर्ड दिखने से हड़कंप मचा था। वहीं अब ताजा और दहला देने वाली घटना राजसमंद जिले से सामने आई है, जहां रविवार सुबह खेत में बैठे एक 87 वर्षीय बुजुर्ग पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया।
झोर गांव में सुबह का सन्नाटा चीखों में बदला
घटना झोर गांव की बताई जा रही है। स्थानीय जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग जगरूप कीर रोजाना की तरह सुबह लगभग 8 बजे खेत पर पहुंचे थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे तेंदुए ने अचानक उन पर झपट्टा मार दिया। हमले में तेंदुए ने उनकी एक आंख बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी और सिर व पीठ पर गहरे घाव पहुंचे।
गंभीर हालत में उदयपुर रेफर
हमले के बाद घायल बुजुर्ग खेत में ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया। उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग अलर्ट
लगातार सामने आ रही घटनाओं से इलाके में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने खेतों और गांव के पास वन्यजीव मूवमेंट बढ़ने पर चिंता जताई है। वन विभाग की टीमें तेंदुए की लोकेशन ट्रैक करने और सुरक्षा के लिए क्षेत्र में गश्त बढ़ा रही हैं।
जयपुर में भी मचा था खौफ
राजसमंद की इस घटना से पहले जयपुर के सिविल लाइन इलाके में मंत्री आवास पर लेपर्ड की एंट्री ने प्रशासन को सतर्क कर दिया था। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहाड़ी इलाकों से भोजन की तलाश में तेंदुए अब आबादी की ओर बढ़ रहे हैं।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि सुबह-शाम खेतों और सुनसान क्षेत्रों में सतर्कता बरतें और जंगली जानवर दिखने पर तुरंत सूचना दें।