
सीकर। जिले के नीमकाथाना उपखंड में हनी ट्रैप का संगठित गिरोह सक्रिय होने का मामला सामने आया है। पाटन पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह पर आरोप है कि यह प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म का झूठा मामला दर्ज कराने की धमकी देकर लोगों से मोटी रकम वसूलता था।
ई-मित्र संचालक से दो लाख की मांग
थानाधिकारी रमेश मीणा के अनुसार, पाटन क्षेत्र के ई-मित्र संचालक अनुज ने 21 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उसे बार-बार फोन कर धमका रहे हैं। आरोपियों ने पहले उसे मित्रता के नाम पर अपने जाल में फंसाने की कोशिश की और बाद में दुष्कर्म के फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। दबिश देकर गैंग के छह सदस्यों को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस के अनुसार, जिन आरोपियों को पकड़ा गया है, उनके नाम इस प्रकार हैं—
अशोक, ओमप्रकाश, सुमेर, और तीन महिलाएं—सुमन, नारायणी देवी और कौशल्या देवी। सभी को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद केस में गिरफ्तार किया गया।
सुनियोजित तरीके से चल रहा था जाल
प्राथमिक जांच में पता चला है कि गिरोह पहले टारगेट को संपर्क में लाता था, फिर धोखे से संबंध बनाने का प्रयास करता था। इसके बाद महिला सदस्य की आड़ में आरोप लगाकर पीड़ित को मानसिक दबाव में डालकर पैसे वसूलने की कोशिश की जाती थी।
जांच जारी, और खुलासों की संभावना
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं इस गिरोह ने पहले भी अन्य लोगों को निशाना तो नहीं बनाया। मामले में और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध संपर्क और धमकी की स्थिति में तुरंत रिपोर्ट दर्ज कराएं और ऐसे मामलों में सतर्कता बरतें।