
श्रीगंगानगर/लुधियाना: पंजाब के लुधियाना में हाल ही में हुए आतंकी एनकाउंटर के दौरान पकड़े गए आरोपी रामलाल का गहरा कनेक्शन राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले से सामने आया है। रामलाल, जो अपने गांव में माता की सेवा करता था, जख्मी हालत में गिरफ्तार हुआ। उसके साथ गिरफ्तार हुए दीपू उर्फ दीपक कुमार को लेकर परिवार ने चौंकाने वाला आरोप लगाया है।
बहला-फुसलाकर ले गए लुधियाना
रामलाल के परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपू पिछले 3-4 दिनों से उनके घर रुका हुआ था। उन्होंने दावा किया कि दीपू ने रामलाल को बहला-फुसलाकर लुधियाना ले गया और उसका ब्रेनवॉश कर उसे गलत रास्ते पर धकेल दिया। परिवार का कहना है कि रामलाल पहले कभी संदिग्ध गतिविधियों में शामिल नहीं रहा था।
होटल में पकड़ाई गई दोनों की खबर
रामलाल का पड़ोसी अमित भी दोनों के साथ लुधियाना गया था। उसने बताया कि जब वे एक होटल में रुके थे, तभी कुछ लोग आए और रामलाल व दीपू को पकड़ लिया। खतरा भांपकर अमित तुरंत गांव लौट आया, जिसके बाद एनकाउंटर की खबर मिली।
पाकिस्तान हैंडलर से सीधा संपर्क
लुधियाना पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार दोनों आरोपी पाकिस्तान स्थित हैंडलर जसवीर के संपर्क में थे और आगामी दिनों में बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मौके से ग्रेनेड, पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूरे मामले की गहन जांच चल रही है।