Saturday, November 22

टेम्बा बावुमा DRS में बचे, जडेजा और पंत की आंखों-चेहरों से झलकी निराशा

गुवाहाटी: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को लगातार संघर्ष करना पड़ रहा है। साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो अब तक काफी कारगर साबित हो रहा है।

टी से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने एडन मार्करम को आउट किया और इसके तुरंत बाद कुलदीप यादव ने रियान रिकेल्टन को चलता किया। लेकिन इसके बाद बावुमा और ट्रिस्टन स्टब्स के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिली। लंच ब्रेक तक दोनों खिलाड़ी आउट नहीं हुए और साउथ अफ्रीका ने 2 विकेट पर 154 रन बना लिए।

दूसरे सेशन में जडेजा की एक गेंद पर बावुमा बीट हो गए। भारतीय टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत ने डीआरएस लिया। डीआरएस में इम्पैक्ट और पिचिंग इनलाइन थे, लेकिन गेंद विकेट को मिस करती हुई चली गई।

यह देख रविंद्र जडेजा की आंखें फटी की फटी रह गईं और उनके चेहरे पर विश्वास की झलक साफ दिखाई दी। वहीं, ऋषभ पंत भी इस मिसिंग विकेट को देखकर हैरान रह गए और उनके चेहरे का रंग ही उड़ गया। भारतीय कप्तान ने पूरी आत्मविश्वास के साथ डीआरएस लिया था, लेकिन परिणाम भारतीय टीम के लिए निराशाजनक रहा।

इससे पहले, भारत इस सीरीज का पहला टेस्ट हार चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने भारत को 30 रन से हराया था। इस प्रकार मेहमान टीम सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है।

Leave a Reply