
साइबर ठगी और वसूली का चौंकाने वाला मामला, परिवार में मचा हड़कंप
आगरा: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में एक चौंकाने वाला साइबर ब्लैकमेल मामला सामने आया है। अपराधी ने पीड़ित युवक का मोबाइल हैक किया और उसके वॉट्सऐप पर भेजे गए लिंक के माध्यम से निजी डेटा चुराया। इसके बाद ठग ने एआई तकनीक का दुरुपयोग करते हुए युवक और उसकी बहन के चेहरे जोड़कर आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई और उन्हें रिश्तेदारों को भेजने की धमकी देकर वसूली करने का प्रयास किया।
कैसे हुआ मामला:
पीड़ित युवक ने बताया कि शुक्रवार को उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आया और व्हाट्सऐप पर लिंक भेजा गया। लिंक को बैंक संबंधी बताया गया था। युवक ने जैसे ही लिंक खोला, उसके मोबाइल का पूरा डेटा हैक हो गया। ठग ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर युवक से 2 हजार रुपए की बकाया राशि की मांग की, बाद में दबाव बढ़ाकर 800 रुपए वसूलने की कोशिश की।
एआई से बनाई गई अश्लील तस्वीरें:
ठग ने मोबाइल से ली गई निजी तस्वीरों और जानकारियों का दुरुपयोग कर एआई तकनीक से आपत्तिजनक फोटो तैयार की। इन तस्वीरों को रिश्तेदारों के वॉट्सऐप नंबर पर भेजने की धमकी दी गई। इससे पीड़ित और परिवार में सदमे और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की:
थाना एत्माद्दौला पुलिस ने साइबर सेल की मदद से मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एपीसी छत्ता शेषमणि उपाध्याय ने कहा कि मोबाइल लिंक के माध्यम से डेटा चोरी और एआई आधारित ब्लैकमेलिंग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध लिंक या कॉल पर भरोसा न करने की सलाह दी। शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करने की भी अपील की गई है।