
गुवाहाटी। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला शनिवार से बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है। इस मैच में एक बार फिर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया की कमान इस टेस्ट में ऋषभ पंत संभाल रहे हैं।
गिल की जगह मैदान में नए चेहरे
भारत के नियमित बल्लेबाज शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में रिटायर्ड हर्ट होने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। उनकी गैरमौजूदगी में टीम ने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है।
- साई सुदर्शन को गिल की जगह मौका मिला है और उनके नंबर-3 पर उतरने की पूरी संभावना है।
- वहीं ध्रुव जुरेल गिल की जगह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करेंगे।
सुदर्शन पहले टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे, ऐसे में उनके सामने खुद को साबित करने का सुनहरा मौका है।
अक्षर की जगह नीतीश रेड्डी को एंट्री
अनुभवी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को इस मैच में बाहर रखा गया है। उनकी जगह युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टीम में शामिल किया गया है।
गुवाहाटी की लाल मिट्टी वाली पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद को देखते हुए यह बदलाव किया गया है।
गुवाहाटी टेस्ट—दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
साउथ अफ्रीका:
एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जानसन, सेनुरन मुथुसामी, साइमन हार्मर, केशव महाराज।
भारत इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में बराबरी हासिल करना चाहेगा, जबकि साउथ अफ्रीका की नजरें ऐतिहासिक जीत पर टिकी हैं। सभी की निगाहें अब ऋषभ पंत की कप्तानी और नए बैटिंग कॉम्बिनेशन पर टिकी हुई हैं।