
ढाका (बांग्लादेश)। बांग्लादेश में शुक्रवार (21 नवंबर) को मीरपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान क्रिकेटर्स और दर्शक भूकंप के झटकों से सहम गए। रिक्टर स्केल पर 5.7 मैग्नीट्यूड के इस भूकंप का एपिसेंटर ढाका के करीब था और इसके झटके मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम तक महसूस किए गए।
मैच के तीसरे दिन पारी के 55वें ओवर में आयरलैंड के बल्लेबाजों की पारी चल रही थी, तभी बिल्डिंग हिलने लगी। बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाड़ी तुरंत ड्रेसिंग रूम छोड़कर बाहर भागे, जबकि दर्शकों में भी चीख-पुकार मच गई। कुछ ही सेकंड में झटके रुक गए, लेकिन खौफ बना रहा।
थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा खेल
भूकंप के कारण खेल थोड़ी देर के लिए ठप हो गया। प्रेस बॉक्स में भी भगदड़ मची और सभी पत्रकार सीढ़ियों से नीचे दौड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचे। स्टेडियम में बिल्डिंग तेजी से हिलती हुई महसूस की गई।
भूकंप का असर दिल्ली, गुवाहाटी और अन्य शहरों तक
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप का एपिसेंटर ढाका के पास नरसिंगडी से 13 किलोमीटर दक्षिण में था। सुबह 10.08 बजे आए झटके इतनी तीव्रता के थे कि यह कोलकाता और गुवाहाटी तक महसूस किए गए, जहाँ 22 नवंबर से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट खेला जाना है। उत्तर-पूर्व के अन्य शहरों जैसे अगरतला में भी झटके महसूस किए गए।
कोई नुकसान की सूचना नहीं
खुशकिस्मती से मीरपुर के स्टेडियम में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। खेल थोड़े समय बाद फिर से शुरू किया गया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पुष्टि की है।