Wednesday, December 17

**IFTM यूनिवर्सिटी में छात्राओं के दो गुटों में भिड़ंत

कैंपस में चले लात-घूंसे, वीडियो वायरल—पुलिस जांच में जुटी**

This slideshow requires JavaScript.

मुरादाबाद, पाकबड़ा: IFTM यूनिवर्सिटी में मंगलवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब छात्राओं के दो गुट अचानक आपस में भिड़ गए। कैंपस के भीतर हुई इस मारपीट का वीडियो कुछ छात्रों ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से तूल पकड़ने लगा। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है और वीडियो फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की तैयारी है।

कमेंट से शुरू हुआ विवाद, मारपीट तक पहुंची बात

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद की शुरुआत कथित तौर पर किसी छात्रा के बॉयफ्रेंड को लेकर किए गए कमेंट से हुई। मामूली कहासुनी के बाद गाली-गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते दोनों गुटों की छात्राएं एक-दूसरे पर टूट पड़ीं।

घटना के दौरान कई छात्र मौके पर मौजूद थे, लेकिन झगड़ा रोकने की बजाय उन्होंने मोबाइल कैमरे निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो में कुछ छात्रों को हूटिंग करते और लड़ाई को भड़काने जैसी हरकतें करते भी देखा गया।

प्रशासन ने खारिज किया ‘बॉयफ्रेंड विवाद’ का दावा

यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शुरुआती दावों को खारिज करते हुए इसे छात्राओं के बीच आपसी झगड़ा बताया है। प्रशासन का कहना है कि घटना होते ही सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।

मारपीट में कुछ छात्राओं को चोटें भी आईं, जिनका विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राथमिक उपचार कराया।

इसके बाद संबंधित छात्राओं के परिजनों को कैंपस बुलाकर पूरे मामले की जानकारी दी गई और अनुशासनहीनता पर सख्त चेतावनी जारी की गई।

वीडियो वायरल—पुलिस हुई सक्रिय

सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से फैलने के बाद पाकबड़ा थाना पुलिस भी हरकत में आ गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि—

  • वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है,
  • झगड़े की असल वजह का पता लगाया जा रहा है,
  • और वीडियो वायरल करने व झगड़ा उकसाने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

पुलिस ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और प्रबंधन के साथ मिलकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Leave a Reply