
गाजियाबाद। मोदीनगर क्षेत्र में गुरुवार रात को एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी, लेकिन कार सवार पांच युवकों ने समय रहते खिड़की के शीशे तोड़कर अपनी जान बचाई। हादसे में सभी को मामूली चोटें आई हैं।
जानकारी के अनुसार, खंजरपुर कॉलोनी निवासी रोहित कुमार और विकास कुमार अपने साथी चुड़ियाला निवासी सौरभ, गौरव और सुजीत के साथ किसी काम से मेरठ गए थे। रात में वे गांव लौट रहे थे। हनुमानपुरी मार्ग पर डॉ. केएन मोदी ग्लोबल स्कूल के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरे नाले में जा गिरी।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क की खराब हालत के कारण चालक का नियंत्रण खो गया और हादसा हुआ। गनीमत रही कि युवकों ने खुद को बाहर निकाल लिया, नहीं तो गंभीर हादसा हो सकता था। कार पानी में दो फीट तक डूब गई थी और बाहर निकलने में उन्हें करीब 20 मिनट तक मशक्कत करनी पड़ी।
अमित सक्सेना, एसीपी मोदीनगर ने बताया कि हादसे की जांच कराई जा रही है और कार को शुक्रवार सुबह क्रेन की मदद से नाले से बाहर निकाल लिया गया। एसडीएम अजित सिंह ने कहा कि मौके पर टीम भेजकर हादसे की पूरी जांच की जाएगी।