Saturday, January 31

शादी टूटने के बाद युवती के परिवार को अश्लील पत्र भेजता रहा इंजीनियर, टोपी-मास्क पहनकर डालता था चिट्ठियां

शादी का रिश्ता टूटने से आक्रोशित एक युवक ने युवती और उसके परिवार को मानसिक प्रताड़ना देने के लिए महीनों तक अश्लील पत्र और न्यूड तस्वीरें भेजीं। इंदौर क्राइम ब्रांच ने सात महीने बाद आरोपी इंजीनियर आयुष अग्निहोत्री को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी टोपी और मास्क पहनकर अलग-अलग डाकघरों से चिट्ठियां पोस्ट करता था, ताकि उसकी पहचान न हो सके।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, आरोपी आयुष अग्निहोत्री अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र का निवासी है और पेशे से इंजीनियर है। उसका परिचय युवती से जीवनसाथी डॉट कॉम के माध्यम से हुआ था। बाद में युवती की बहन से उसकी शादी तय हुई, लेकिन पारिवारिक कारणों से रिश्ता टूट गया। इसके बाद आरोपी ने बदले की भावना से युवती के परिवार को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

परिवार और रिश्तेदारों को भेजे अभद्र पत्र

आरोपी ने युवती की बहन, रिश्तेदारों और यहां तक कि पड़ोसियों के पते पर भी अभद्र भाषा वाले पत्र भेजे। कुछ पत्रों में न्यूड तस्वीरें और आपत्तिजनक सामग्री भी शामिल थी। इस हरकत से पीड़िता और उसका परिवार गहरे मानसिक तनाव में आ गया।

जुलाई 2025 में दर्ज हुई थी शिकायत

पीड़िता ने जुलाई 2025 में बाणगंगा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद क्राइम ब्रांच और साइबर टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू की। तकनीकी साक्ष्यों और डाकघरों के सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी तक पहुंचने में सफल रही।

सात बार अलगअलग जगहों से भेजे पत्र

जांच में सामने आया है कि आरोपी ने बीते सात महीनों में कम से कम सात बार अलग-अलग स्थानों से पत्र पोस्ट किए। वह हर बार टोपी और मास्क पहनकर डाकघर जाता था, ताकि पहचान छिपी रहे।

गिरफ्तारी के बाद परिवार ने ली राहत की सांस

क्राइम ब्रांच ने आरोपी को वैशाली नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

 

Leave a Reply