
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की बारामती में चार्टर्ड विमान क्रैश में दुखद मृत्यु के बाद राजनीतिक बयानबाजी का विवाद भी छिड़ गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हादसे के तुरंत बाद इसे लेकर जांच की मांग करते हुए साजिश की आशंका जताई थी।
इस पर अजित पवार के चाचा और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने स्पष्ट किया कि यह पूरी तरह एक हादसा है। उन्होंने कहा, “मीडिया में कुछ लोग इस हादसे के पीछे पॉलिटिक्स जोड़ रहे हैं। इसमें कोई पॉलिटिक्स नहीं है। महाराष्ट्र हम सभी इस मौत से दुखी हैं। प्लीज़ इसमें पॉलिटिक्स न लाएं।”
शरद पवार के बयान के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ममता बनर्जी के बयान को “दुर्भाग्यपूर्ण और ओछी राजनीति” करार दिया। फडणवीस ने कहा, “शरद पवार ने स्पष्ट कहा कि यह एक दुखद हादसा है। किसी की मौत पर राजनीति करना बिल्कुल गलत है। ममता दीदी को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए थे। महाराष्ट्र ने एक प्रिय नेता खो दिया, और इसे राजनीतिक रंग देना गलत है।”
ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था कि अजित पवार और उनके साथ यात्रा कर रहे लोग बारामती में विमान दुर्घटना में मारे गए। उन्होंने हादसे की सुप्रीम कोर्ट निगरानी में जांच की मांग की और सुरक्षा की चिंता जताई।
अजित पवार की अचानक मौत ने महाराष्ट्र को गहरा झटका दिया है और उनके समर्थक, साथियों और परिवारजन अभी भी शोक में डूबे हैं।