
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपने खिताब की रक्षा के लिए उतरेगी। टीम इंडिया को लगातार दूसरी बार ट्रॉफी जीतने का हॉट फेवरेट माना जा रहा है। ऐसे में टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने खिलाड़ियों को चेतावनी दी है कि एक खराब दिन पूरी मेहनत को बेकार कर सकता है।
2023 वर्ल्ड कप का उदाहरण
द्रविड़ ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल का उदाहरण देते हुए कहा कि भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अपने सभी 10 मैच जीते थे, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने बताया कि फाइनल में ट्रेविस हेड के शतक ने टीम इंडिया की जीत की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। द्रविड़ ने यह भी याद दिलाया कि 29 जून, 2024 को टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप जीतकर 13 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म किया।
टी20 में शानदार सफलता
राहुल द्रविड़ ने टीम के पिछले तीन साल के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि टीम इंडिया का टी20 में सक्सेस रेट लगभग 80% रहा है। उन्होंने कहा, “टीम फेवरेट जरूर है और सेमीफाइनल तक पहुंचेगी, लेकिन एक खराब दिन सबकुछ उलट सकता है। मैच वाले दिन अच्छा खेलने वाली टीम की ही जीत होती है।”
रोहित शर्मा की भूमिका की सराहना
द्रविड़ ने टीम के मौजूदा खेल के पीछे रोहित शर्मा की भूमिका को याद किया। उन्होंने बताया कि 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ हार के बाद रोहित ने बैटिंग में क्रांति लाकर टीम का नेतृत्व संभाला। द्रविड़ ने कहा, “रोहित ने टीम का टेंपो खुद तय किया और नेतृत्व की जिम्मेदारी खुद उठाई। उन्होंने दूसरों को कहने की बजाय खुद उदाहरण पेश किया। यह एक नेता की सबसे दुर्लभ और खास क्वालिटी होती है।”
द्रविड़ ने यह भी कहा कि टीम इंडिया का अब खेल और आत्मविश्वास मजबूत है और रोहित शर्मा की लीडरशिप ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम को नई दिशा दी है।