
नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) परीक्षा 2026 4 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को हॉल टिकट ऑनलाइन डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। आयोग ने अभी तक हॉल टिकट जारी नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि इसे 1 फरवरी 2026 तक जारी कर दिया जाएगा।
हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें:
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- “Admit Card” सेक्शन में जाएं।
- SSC MTS Admit Card 2026 Download लिंक पर क्लिक करें।
- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड भरें।
- सब्मिट करते ही स्क्रीन पर हॉल टिकट दिख जाएगा, जिसे प्रिंट कर सुरक्षित रखें।
परीक्षा की मुख्य जानकारी:
परीक्षा शुरू होने की तिथि: 4 फरवरी 2026
परीक्षा मोड: कंप्यूटर बेस्ड
पदों की संख्या: 8,021 (टेंटेटिव)
परीक्षा संरचना:
सत्र I: न्यूमेरिकल और मेथमेटिकल एबिलिटी, रीजनिंग – 20-20 प्रश्न, कुल 60 अंक, समय 45 मिनट
जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लैंग्वेज: 25-25 प्रश्न, कुल 75 अंक, समय 45 मिनट
सत्र II: उसी प्रकार, कुल समय 45 मिनट
SSC ने जनवरी में सेल्फ स्लॉट बुकिंग सुविधा भी शुरू की थी, जिसके बाद परीक्षा सिटी स्लिप जारी की जाती है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे हॉल टिकट जारी होते ही डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
एसएससी एमटीएस हॉल टिकट और एग्जाम सिटी स्लिप से संबंधित अधिकारिक अपडेट के लिए उम्मीदवार ssc.gov.in पर नजर बनाए रखें।