Sunday, January 11

रूस से MBBS कर रहे अजित का शव अलवर पहुंचा, आज दिल्ली में पोस्टमार्टम

अलवर।
रूस में पढ़ाई कर रहे अलवर जिले के कफ़नवाड़ा गांव निवासी अजित चौधरी (22) का शव सोमवार को अलवर पहुंच गया। परिजन उसे राजीव गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के निर्देश पर अस्पताल में तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया। बोर्ड में डॉ. के. के. मीणा, डॉ. महेंद्र रावत और डॉ. विनोद यादव शामिल हैं।

This slideshow requires JavaScript.

अजित की लापता होने और मौत की कहानी

  • अजित चौधरी रूस के बश्किर स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, ऊफा में थर्ड ईयर MBBS कर रहा था।
  • वह 19 अक्टूबर 2025 को लापता हो गया। 20 अक्टूबर को नदी किनारे उसके कपड़े मिले।
  • 6 नवंबर 2025 को व्हाइट रिवर के पास शव बरामद हुआ।
  • रूस में पोस्टमार्टम में मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया।

शव की भारत वापसी और पोस्टमार्टम

  • सोमवार सुबह 4 बजे शव दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचा।
  • शव उसके चाचा राजेंद्र चौधरी को सुपुर्द किया गया और अलवर लाया गया।
  • अलवर जिला अस्पताल में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की।

परिवार का दुख और तैयारी

  • अजित का परिवार बेटे की पढ़ाई के लिए 3 बीघा जमीन बेचकर उसे रूस भेजा था।
  • परिवार का कहना है कि अजित का छोटा भाई प्रतियोगिता की तैयारी कर रहा है।
  • परिजन और गांववाले घटना से गहरे सदमे में हैं।

विदेश में पढ़ रहे राजस्थान के छात्रों की दुखद घटनाएं

  • इस साल पहले जयपुर के राहुल घोषल्या, भरतपुर के हेमंत कुमार (कजाकिस्तान) और झालावाड़ की निदा खान (बांग्लादेश) की भी मृत्यु विदेश में हुई थी।
  • ऐसे मामलों ने छात्रों और परिवारों में चिंता बढ़ा दी है।

Leave a Reply