Tuesday, January 27

सोशल मीडिया स्टार से ट्रोलिंग तक: IAS टीना डाबी की जिंदगी के 6 बड़े मोमेंट्स

बाड़मेर/जयपुर: राजस्थान की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। गणतंत्र दिवस पर परेड के दौरान तिरंगे की गलत दिशा में सलामी देने की घटना के बाद से वे ट्रोलिंग का शिकार बन गई हैं। हालांकि सुरक्षा गार्ड के इशारे पर उन्होंने तुरंत अपनी गलती सुधार ली। इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं, कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं, वहीं कई लोग मानवीय भूल बताते हुए उनका समर्थन भी कर रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

टीना डाबी की जिंदगी के 6 बड़े मोमेंट्स:

  1. गणतंत्र दिवस पर ट्रोलिंग:
    26 जनवरी 2026 को परेड के दौरान तिरंगे की गलत दिशा में सलामी देने पर टीना डाबी ट्रोल हुईं। पास खड़े सुरक्षा गार्ड के इशारे पर उन्होंने तुरंत सुधार किया।

  2. रील स्टार विवाद:
    दिसंबर 2025 में बाड़मेर में कॉलेज छात्राओं द्वारा फीस वृद्धि विरोध प्रदर्शन के दौरान टीना डाबी को सोशल मीडिया पर ‘रील स्टार’ कहा गया। छात्रों ने गुस्से में उन्हें रोल मॉडल नहीं मानते हुए ट्रोल किया।

  3. जल संचयन अवॉर्ड पर विवाद:
    20 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से जल संचयन के क्षेत्र में पुरस्कार मिलने के बाद सोशल मीडिया पर टीना डाबी ट्रोल हुईं। जल शक्ति पोर्टल पर गलत फोटो अपलोड होने की वजह से उन्हें सफाई देनी पड़ी।

  4. जैसलमेर में विवाद और तारीफ:
    साल 2022 में जिला कलेक्टर बनते ही उन्होंने अमर सागर क्षेत्र में विस्थापित पाकिस्तानी हिंदुओं के अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। इस दौरान उन्हें सोशल मीडिया पर भारी विरोध झेलना पड़ा, लेकिन बाद में उन्होंने पुनर्वास की व्यवस्था कर तारीफ बटोरी।

  5. सतीश पूनिया का अभिवादन:
    साल 2014 में बीजेपी नेता सतीश पूनिया का अभिवादन करते हुए टीना डाबी का 7 सेकंड में 5 बार सिर झुकाकर और हाथ जोड़कर अभिवादन करने का वीडियो वायरल हुआ, जिससे उन्हें सोशल मीडिया पर सुर्खियां मिलीं।

  6. पर्सनल लाइफ की ट्रोलिंग:
    टीना डाबी सबसे पहले अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ट्रोल हुईं। 2021 में उनके पहले पति IAS अतहर आमिर से तलाक के बाद और 2022 में दूसरी शादी IAS प्रदीप गवांडे से करने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें निशाना बनाया गया।

टीना डाबी का करियर सोशल मीडिया पर उनके हर कदम के साथ जुड़ा हुआ है। जहां कई लोग उन्हें रोल मॉडल मानते हैं, वहीं कुछ ट्रोलिंग के माध्यम से उनके आलोचक बने हुए हैं।

Leave a Reply