
तिलकधारी भारतीय शिक्षक संस्थान, 26 जनवरी 2025:
संस्थान में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड-9 की पार्षद श्रीमती लीला काश्यप ने शिरकत की और कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी अतिथियों के स्वागत के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत संस्थान के सचिव श्री जितेंद्र जोशी, प्राचार्य श्रीमती आशा फरोखिया, माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती जयंती जोशी, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती हेमलता जोशी, कार्यक्रम संयोजक श्री विपुल जोशी, कंप्यूटर विभाग के श्री ओमू जोशी और संस्कृत विभाग की वान्या शर्मा, लीला शर्मा, सुमित्रा वर्मा सहित अन्य सदस्यों ने किया।
छात्रों ने व्यक्त किए विचार
इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए।
- धाय चंडकोर (कक्षा 11वीं)
- एशिता मेघवाल (कक्षा 9वीं)
- निशा सिलावट (कक्षा 9वीं)
- दिनेश कुमार (कक्षा 7वीं)
- कार्तिक कुमार (कक्षा 5वीं)
- उत्सव जैन (कक्षा 8वीं)
- सानिया सिंह (कक्षा 5वीं) ने अपने विचार साझा किए।
प्रेरणादायक भाषण और संदेश
संस्थान के सचिव श्री जितेंद्र जोशी ने संस्थान की उपलब्धियों और मूल्यों का परिचय दिया।
मुख्य अतिथि श्रीमती लीला काश्यप ने अपने संबोधन में कहा,
“संघर्ष के बिना सफलता नहीं मिलती। विद्यार्थी जीवन में अपने कर्तव्यों को समझना और अपनी जिम्मेदारियों का सही निर्वहन करना बहुत महत्वपूर्ण है।”
उन्होंने यह भी कहा,
“पानी न हो तो नदी का कोई अर्थ नहीं, आंखें न हो तो दृष्टि का कोई महत्व नहीं, और यदि हम देश के लिए समर्पित न हों तो यह जीवन व्यर्थ है।”
कार्यक्रम के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधीक्षक श्री मुकेश कुमार राठौर ने संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा,
“गणतंत्र दिवस का यह पर्व उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिनके बलिदान से हमें स्वतंत्रता मिली। हमारा संविधान देश के हर नागरिक के लिए समान अधिकार और कर्तव्यों का प्रतीक है।”
कार्यक्रम का संचालन और समापन
कार्यक्रम का संचालन श्री विपुल जोशी ने कुशलतापूर्वक किया और धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती आशा फरोखिया ने दिया।
तिलकधारी भारतीय शिक्षक संस्थान का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता है, बल्कि उनके जीवन में प्रेरणा और अनुशासन के बीज भी बोता है।
TilakdhariBharatiyaShikshakSansthan #76thRepublicDayCelebration #RepublicDay2025 #ChiefGuest #MukeshKumarRathore #LeelaKashyap #GuestWelcome #ProgramCoordinator #InstituteFaculty #StudentSpeeches #RepublicDayThoughts #StudentParticipation #InspirationalSpeech #LeelaKashyapSpeech #MotivationForStudents #ConstitutionDay #MukeshRathoreSpeech #NationalInspiration #EventCoordination #VoteOfThanks #PatrioticEvent #PatrioticCelebration #EducationAndPatriotism #InspirationForStudents
Discover more from Sachcha Dost News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.