Sunday, January 25

अदिति गोवित्रिकर का खुलासा: मिसेज वर्ल्ड बनने के बाद हुआ भेदभाव, लारा और प्रियंका को मिले घर-कार, मुझे मिला सिर्फ गुलदस्ता

 

This slideshow requires JavaScript.

 

साल 2001 में मिसेज वर्ल्ड का खिताब जीतकर इतिहास रचने वाली अभिनेत्री और मॉडल अदिति गोवित्रिकर ने अपने साथ हुए भेदभाव को लेकर बड़ा खुलासा किया है। अदिति का कहना है कि उसी दौर में ब्यूटी पेजेंट जीतने वाली प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता को जहां घर और कार जैसे बड़े इनाम मिले, वहीं उन्हें केवल फूलों का गुलदस्ता देकर औपचारिक सम्मान कर दिया गया।

 

एक इंटरव्यू में अदिति गोवित्रिकर ने बताया कि साल 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स और प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनी थीं, जबकि वह उसी समय मिसेज वर्ल्ड का ताज जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं। इसके बावजूद सम्मान और पुरस्कारों के स्तर में बड़ा अंतर देखने को मिला।

 

“इतिहास रचने के बाद भी बराबरी नहीं मिली”

 

अदिति ने कहा,

“हम तीनों ने एक ही दौर में अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते थे। एक पार्टी भी हुई थी, लेकिन दुर्भाग्य से जिस पब्लिकेशन से लारा और प्रियंका जुड़ी थीं, मैं उससे नहीं थी। उन्हें फ्लैट और कार दी गई, जबकि मुझे सिर्फ फूलों का गुलदस्ता मिला।”

 

उन्होंने यह भी बताया कि लारा दत्ता ने उस वक्त इनामों के फर्क पर हल्के-फुल्के अंदाज में मजाक किया था।

“लारा मेरे पास खड़ी थीं और बोलीं—हमारे पास घर और कार है, और तुम्हारे पास पति है। मैंने मुस्कराकर कहा—ये भी अच्छी बात है।”

 

व्यक्तिगत जीवन और संघर्ष

 

अदिति गोवित्रिकर ने 1998 में अपने कॉलेज सीनियर मुफ्फजल लकड़ावाला से शादी की थी। दोनों के अलग-अलग धर्मों के कारण रिश्ते को परिवार की मंजूरी नहीं मिली, इसके बावजूद अदिति ने निकाह किया और इस्लाम धर्म अपनाया। वह दो बच्चों की मां बनीं, लेकिन 2008 में दोनों का तलाक हो गया और बच्चों की कस्टडी अदिति को मिली।

 

करियर की झलक

 

अदिति गोवित्रिकर ने फिल्मों के साथ-साथ टीवी रियलिटी शोज़ में भी अपनी पहचान बनाई। वह ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 1’ और ‘बिग बॉस 3’ का हिस्सा रहीं। फिल्मों में उन्होंने ‘थम्मुडु’, ‘पहेली’, ‘दे दना दन’ जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा, वह कई चर्चित म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आईं। आखिरी बार वह 2021 में फिल्म ‘कोई जाने ना’ में दिखाई दी थीं।

 

अदिति का यह बयान मनोरंजन जगत में सम्मान, पहचान और लैंगिक भेदभाव को लेकर एक बार फिर गंभीर बहस को जन्म दे रहा है।

 

Leave a Reply