Saturday, January 24

Border 2 Box Office: ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई, ‘धुरंधर’ को पीछे छोड़ा लेकिन ‘गदर 2’ से 25.19% कम

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली, 24 जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर यह फिल्म देशभक्ति के रंग में रंगी है और पहले दिन ही कई बड़ी फिल्मों को टक्कर दे दी। हालांकि, अनिल शर्मा की ‘गदर 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ने में यह सफल नहीं हो पाई।

 

अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का बजट करीब ₹275 करोड़ रुपये है। फिल्म में सबसे ज्यादा फीस सनी देओल ने ली है, जो कि ₹50 करोड़ बताई जा रही है। मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के मौके पर इसे रिलीज किया, जिससे ओपनिंग डे पर इसका फायदा हुआ। एडवांस बुकिंग में ही फिल्म ने ₹12.50 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया था।

 

ओपनिंग डे कलेक्शन:

23 जनवरी को रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन भारत में लगभग ₹30 करोड़ रुपये की कमाई की। यह संख्या 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के पहले दिन के ₹1.10 करोड़ के कलेक्शन से कई गुना अधिक है। इस कमाई के साथ यह दूसरी सबसे बड़ी रिपब्लिक डे रिलीज बन गई।

 

सबसे अधिक कमाई करने वाली रिपब्लिक डे रिलीज़:

 

  1. पठान – ₹55.00 करोड़
  2. बॉर्डर 2 – ₹30.00 करोड़
  3. फाइटर – ₹22.50 करोड़
  4. पद्मावत – ₹19.00 करोड़
  5. अग्निपथ – ₹22.80 करोड़
  6. रईस – ₹20.40 करोड़

 

‘धुरंधर’ को भी छोड़ा पीछे:

बॉर्डर 2 ने आदित्य धर की ‘धुरंधर’ के पहले दिन के ₹28 करोड़ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म ‘छावा’ ने ₹31 करोड़ की कमाई करके रिकॉर्ड बनाया था।

 

‘गदर 2’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकी:

सनी देओल की इस फिल्म ने ‘गदर 2’ के पहले दिन के ₹40.10 करोड़ की कमाई तक नहीं पहुँच पाई। ओपनिंग डे पर ‘बॉर्डर 2’ ने ₹30 करोड़ की कमाई की, जो ‘गदर 2’ से लगभग 25.19% कम है।

 

विशेष अवसर और लंबा वीकेंड होने के कारण यह फिल्म अगले कुछ दिनों में और बड़े रिकॉर्ड बनाने की पूरी संभावना रखती है।

 

Leave a Reply