
अशोकनगर: जमीन को लेकर अक्सर रिश्तों में विवाद होते हैं, लेकिन मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले से एक ऐसा उदाहरण सामने आया है, जिसने इंसानियत और उदारता की मिसाल पेश की है। पोरुखेड़ी पंचायत के छोटे किसान जीवन सिंह रघुवंशी ने आदिवासी बस्ती पिपरी तक सड़क बनाने के लिए अपने निजी खेत में से जगह दे दी।
जानकारी के अनुसार, कुछ महीने पहले प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत पोरुखेड़ी से पिपरी तक 900 मीटर लंबी सड़क स्वीकृत हुई थी। लेकिन रास्ते में सरकारी जमीन न होने और किसानों की असहमति के कारण निर्माण कार्य अटक गया।
इस मुश्किल समय में सांसद प्रतिनिधि संजीव भारिल्ल ने पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी, इंजीनियर आलोक रघुवंशी और ठेकेदार अभिषेक रघुवंशी के साथ किसानों से वार्ता की। कई किसानों ने जमीन देने से मना कर दिया, लेकिन जीवन सिंह रघुवंशी ने आदिवासी बस्ती के लोगों की परेशानी को देखते हुए अपनी जमीन में से सड़क बनाने की सहमति दे दी।
सांसद प्रतिनिधि संजीव भारिल्ल ने बताया कि इस रास्ते में एक नदी भी पड़ती है, जो बारिश के दिनों में बस्ती को पूरी तरह से काट देती थी और 20 से 25 आदिवासी परिवारों की मुश्किलें बढ़ा देती थी। अब जीवन सिंह रघुवंशी के नेक कदम से यह समस्या जल्द ही समाप्त होगी और सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा।
इस उदारता और जनसेवा के लिए जीवन सिंह रघुवंशी की हर तरफ सराहना हो रही है।