Monday, January 26

प्रधानमंत्री मोदी ने 61 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे, कहा – ‘भारत पर बढ़ रहा है दुनिया का भरोसा’

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वें रोजगार मेले के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 61,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ रहा है, जिससे युवाओं के लिए नए अवसर खुल रहे हैं।

 

पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2026 आपके जीवन में नई खुशियों और नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “देश की युवाशक्ति के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है कि देश-दुनिया में नए-नए अवसर बनें।”

 

प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत दुनिया की सबसे युवा अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और पिछले एक दशक में जीडीपी को दोगुना करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि भारत में विदेशी निवेश, डिफेंस, दवाइयाँ, ऑटो और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सहित कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

 

पीएम मोदी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के दौर में खुद को लगातार अपग्रेड करना और नई क्षमताएँ सीखना आवश्यक है। उन्होंने इस संदर्भ में iGOT प्लेटफॉर्म का उल्लेख किया, जिस पर डेढ़ करोड़ सरकारी कर्मचारी खुद को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

 

इस अवसर पर 8,000 से अधिक महिलाओं को भी नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि नागरिक देवो भव की भावना के साथ हर युवा देश के विकास में योगदान दे सकता है।

Leave a Reply