
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की है। पन्नू पर आरोप है कि उन्होंने गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में अशांति फैलाने की धमकी दी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए।
पुलिस के अनुसार, पन्नू ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने दावा किया कि “स्लीपर सेल” ने रोहिणी और डाबड़ी इलाकों में खालिस्तान समर्थक पोस्टर लगाए हैं। इसके अलावा उसने 26 जनवरी को प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय ध्वज फहराने से रोकने और पंजाब में रेलवे ट्रैक पर खालिस्तान के झंडे लगाने के लिए 111,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम भी घोषित किया।
FIR भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 197, 152 और 61 के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि पन्नू पर पहले भी कार्रवाई की जा चुकी है; पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धमकी दी थी।
यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है जब दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने 77वें गणतंत्र दिवस के लिए सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी है। कर्तव्य पथ और नई दिल्ली जिले के विभिन्न हिस्सों में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है।