
रायपुर।
भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में न सिर्फ 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, बल्कि इस जीत के साथ एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। रायपुर में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 209 रनों के विशाल लक्ष्य को मात्र 15.2 ओवर में हासिल कर लिया और 28 गेंद शेष रहते मैच जीतकर पाकिस्तान का चर्चित रिकॉर्ड तोड़ दिया।
अब तक 200 से अधिक रनों के लक्ष्य को सबसे ज्यादा गेंद बाकी रहते जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था, जिस पर वह लंबे समय से गर्व करता रहा है। पाकिस्तान ने 2025 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 205 रन का लक्ष्य 24 गेंद पहले हासिल किया था। लेकिन टीम इंडिया ने रायपुर में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 28 गेंद पहले जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया।
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत की शुरुआत भले ही लड़खड़ाई, लेकिन इसके बाद ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऐसा तूफान खड़ा किया कि मैच एकतरफा हो गया। ईशान किशन ने 32 गेंदों में 76 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार यादव 37 गेंदों में 82 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारतीय टीम ने 15.2 ओवर में 3 विकेट पर 209 रन बनाकर न सिर्फ मुकाबला अपने नाम किया, बल्कि भारत के टी20 इंटरनेशनल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज भी दोहराया। इससे पहले भारत ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्टनम में 209 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
200+ रन के लक्ष्य को सबसे ज्यादा गेंद रहते जीतने वाली टीमें
- भारत – 28 गेंद पहले, बनाम न्यूजीलैंड (209 रन), रायपुर 2026
- पाकिस्तान – 24 गेंद पहले, बनाम न्यूजीलैंड (205 रन), ऑकलैंड 2025
- ऑस्ट्रेलिया – 23 गेंद पहले, बनाम वेस्टइंडीज (205 रन), बास्सेटेरे 2025
भारत की सबसे बड़ी टी20I टारगेट चेज
- 209 रन – बनाम न्यूजीलैंड, रायपुर (2026)
- 209 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापट्टनम (2023)
- 208 रन – बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद (2019)
- 207 रन – बनाम श्रीलंका, मोहाली (2009)
- 204 रन – बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड (2020)
- 202 रन – बनाम ऑस्ट्रेलिया, राजकोट (2013)
इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही, टीम इंडिया ने यह साफ कर दिया कि मौजूदा दौर में बड़े लक्ष्य का पीछा करने में वह दुनिया की सबसे खतरनाक टीमों में शामिल है।