Saturday, January 24

बिहार में नेताओं की सुरक्षा में बड़ा फेरबदल: तेजस्वी यादव की सुरक्षा घटाई, कई BJP नेताओं को ‘Z’ कैटेगरी

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना: बिहार की राजनीति में नेताओं की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य में विपक्ष और सत्ताधारी दल के नेताओं की सुरक्षा कैटेगरी में बदलाव हुआ है। आरजेडी नेता और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की सुरक्षा Z कैटेगरी से घटाकर Y प्लस कर दी गई है। वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम की सुरक्षा भी कम कर दी गई। इसके विपरीत, बीजेपी के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

 

तेजस्वी यादव की सुरक्षा पहले Y+ थी, जिसे विधानसभा चुनाव से पहले बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दिया गया था। अब गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार इसे फिर से Y प्लस कर दिया गया है। Y प्लस सुरक्षा व्यवस्था में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं, जिनमें एक-दो कमांडो और दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर शामिल होते हैं। साथ ही, एक दिल्ली पुलिस कांस्टेबल 24 घंटे पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर के तौर पर रहते हैं।

 

बीजेपी नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन, केंद्रीय मंत्री और JDU नेता ललन सिंह, बिहार बीजेपी प्रमुख संजय सरावगी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की सुरक्षा बढ़ाकर Z कैटेगरी कर दी गई है। नितिन नवीन को हाल ही में बीजेपी का 12वां राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है।

 

यह सुरक्षा फेरबदल राजनीतिक माहौल और नेताओं की बढ़ती जिम्मेदारियों को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

 

Leave a Reply