
सुपौल: बिहार के सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज में एक शादी समारोह उस समय विवाद का केंद्र बन गया, जब दुल्हन नेहा कुमारी ने नशे में धुत दूल्हे राजेश कुमार को स्टेज पर देखते ही शादी से साफ इंकार कर दिया। कटिहार से आई इस बारात में दूल्हे की शर्मनाक हरकतों के कारण लड़की पक्ष ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया।
मिरजावा पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित ठाकुर टोला में बुधवार की रात नेहा कुमारी की शादी राजेश कुमार से तय थी। प्रारंभिक रस्में सामान्य रूप से सम्पन्न हुईं, लेकिन वरमाला की रस्म के लिए दूल्हे को स्टेज पर लाए जाने पर मामला अचानक बिगड़ गया। नशे में धुत दूल्हा लड़खड़ाता हुआ स्टेज पर खड़ा था और अपनी हरकतों से शादी समारोह में उपस्थित लोगों को शर्मसार कर दिया।
नेहा कुमारी ने तत्काल स्थिति का संज्ञान लेते हुए स्पष्ट शब्दों में कहा कि वह अपना भविष्य किसी ऐसे व्यक्ति के साथ नहीं बिता सकती जो अपने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिन पर नशे में हो। इस साहसिक फैसले से बाराती और घराती दोनों सन्न रह गए। लड़की पक्ष ने दुल्हन के इस निर्णय का पूरा समर्थन करते हुए शादी की सभी रस्में रोक दीं।
हालात बिगड़ते देख अधिकांश बाराती चुपचाप मौके से चले गए, लेकिन ग्रामीणों ने दूल्हा राजेश, उसके पिता और बारात में आई गाड़ियों को अस्थायी रूप से बंधक बना लिया। उनका कहना था कि शादी की तैयारियों, तिलक और उपहारों में लाखों रुपये खर्च हुए हैं और जब तक हर्जाना वापस नहीं मिलता, वे किसी को नहीं छोड़ेंगे।
पूरी रात और अगले दिन गुरुवार की शाम तक पंचायत और बातचीत का दौर चला। अंततः दूल्हा पक्ष ने उपहार और नकद राशि लौटाने पर सहमति जताई, जिसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके पिता को रिहा किया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान स्थानीय पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली, जिसके कारण उन्होंने मामले में हस्तक्षेप नहीं किया।