Thursday, January 22

रायपुर में रेप आरोपी अब्दुल सज्जाद की दुकान पर बुलडोजर कार्रवाई, सरकारी जमीन पर था अवैध निर्माण

 

This slideshow requires JavaScript.

 

रायपुर (मुनेश्वर कुमार): छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम की टीम ने नौ साल की बच्ची से बलात्कार के आरोपी अब्दुल सज्जाद अंसारी की दुकान को बुलडोजर से गिरा दिया। यह कार्रवाई सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण होने के चलते की गई।

 

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को पहले तीन नोटिस भेजे गए थे, लेकिन नोटिस के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। नगर निगम ने राजा तालाब के पास झंडा चौक में लगभग 700 वर्ग फुट सरकारी जमीन पर बने तीन घरों और दुकानों को गिराया।

 

महापौर मीनल चौबे ने फेसबुक पर तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि यह कार्रवाई उस व्यक्ति के खिलाफ की गई, जिसने ‘एक छोटी बच्ची का बचपन छीन लिया’।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपी अंसारी 11 जनवरी को नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वह इलाके में एक छोटी सी दुकान चलाता था, जहां चूड़ियां, स्नैक्स और मिठाइयां बेची जाती थीं। कथित तौर पर आरोपी बच्ची को लालच देकर अपने घर ले जाता और उसके साथ यौन उत्पीड़न करता था।

 

इस कार्रवाई पर प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बुलडोजर कार्रवाई का सहारा ले रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बलात्कार के आरोपी का घर गिराना कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सरकार की अक्षमता का प्रतीक है।

 

 

Leave a Reply