Thursday, January 22

छिंदवाड़ा में गौकशी, सिवनी में फेंके अवशेष; पांच गिरफ्तार

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सिवनी (आकाश सिकरवार): सिवनी जिले के भुरकल खापा औद्योगिक क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप मच गया था। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और संदिग्ध कार की मदद से इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अमित चौरसिया ने छिंदवाड़ा के कपूरदां में अपने खेत में दो गौवंशों की हत्या की थी।

 

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने गौवंशों के टुकड़े बोरियों में भरकर सिवनी के भुरकल खापा औद्योगिक क्षेत्र के पास नाले और जंगल में फेंक दिए। घटना की सूचना मिलने पर हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। थाना प्रभारी डूंण्डा सिवनी, एसडीपीओ और डॉग स्क्वॉड टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।

 

जांच में पुलिस को एक संदिग्ध कार मिली, जिसे लेकर मुखबिर तंत्र ने जानकारी दी। पूछताछ के दौरान पुलिस ने घटना से जुड़े और सबूत हासिल किए, जिनमें घटना में इस्तेमाल हुई कार, औजार और कुंदा शामिल हैं।

 

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

 

  1. फिरोज खान, पिता इब्राहिम खान देवासी (शाहिद वार्ड, घसियारी मोहल्ला, सिवनी)
  2. अमित उर्फ अम्मू खान (कपूरदां, थाना चौरई, जिला छिंदवाड़ा)
  3. मस्सीउजमा (निवासी जगदंबा सिटी, सिवनी)
  4. मोहसिन (निवासी बोरी, थाना बरघाट, जिला सिवनी)
  5. इमरान (निवासी बोरी, थाना बरघाट, जिला सिवनी)

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 19 जनवरी की रात को छिंदवाड़ा जिले के अपने खेत में गौकशी की और अवशेष सिवनी में फेंके। सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

 

 

Leave a Reply