
संभल: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और कुख्यात गैंगस्टर शारिक साठा के खिलाफ बड़ा कार्रवाई की है। कोर्ट के आदेश के बाद शारिक साठा की अवैध संपत्ति की कुर्की की गई। इस कार्रवाई के दौरान संभल के नखासा इलाके में पांच थानों का भारी पुलिस बल तैनात रहा।
पुलिस टीमों ने शारिक साठा के नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा पजाया स्थित घर पर पहुंचकर कुर्की की प्रक्रिया पूरी की और क्षेत्र में डुगडुगी बजाकर सार्वजनिक सूचना भी दी गई। मौके पर एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह, असमोली सीओ कुलदीप कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह और लेखपाल समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, शारिक साठा ऑटो लिफ्टिंग गैंग का सरगना है और एक साल में लगभग 500 गाड़ियां चोरी करने का नेटवर्क चलाता है। उसका संचालन दुबई से होता है और वह अपने गुर्गों के जरिए देशभर में अपराध की वारदातें करवाता है। चोरी की गाड़ियों के बदले नार्थ ईस्ट बॉर्डर से हथियार मंगवाए जाते थे। उसके खिलाफ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल और दार्जिलिंग समेत कई राज्यों में 69 मुकदमे दर्ज हैं।
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने खुलासा किया कि पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के कारतूस और विदेशी लिंक वाले कई युवकों का हाथ था। हिंसा के दौरान हुई हत्या और फायरिंग में शारिक साठा गैंग के सदस्य शामिल थे।
धारा 84 के तहत नोटिस चस्पा किए जाने के बाद भी शारिक साठा कोर्ट में पेश नहीं हुआ, जिसके चलते उसके खिलाफ अवहेलना के नए मुकदमे दर्ज किए गए। पुलिस ने कहा कि कुर्की की कार्रवाई गैंग की कमर तोड़ने जैसा कदम है। शारिक साठा फिलहाल विदेशों में छिपा हुआ है, लेकिन पुलिस उसके पकड़ने के लिए कई पहलुओं पर जांच कर रही है।