
श्रीगंगानगर: ‘तू मेरी नहीं तो किसी की नहीं’ वाली खतरनाक मानसिकता रखने वाले एक युवक को श्रीगंगानगर पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। आरोपी ओमप्रकाश उर्फ जानी ने 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा पर तेजाब फेंककर उसका चेहरा बिगाड़ने की कोशिश की थी।
एकतरफा प्यार और बदले की भावना
जांच में सामने आया कि आरोपी लंबे समय से छात्रा पर शादी करने का दबाव डाल रहा था। छात्रा ने उसकी मांग को सिरे से ठुकरा दिया, जिससे आरोपी ने बदला लेने की नियत से तेजाब से हमला किया। हालांकि, गनीमत रही कि तेजाब सीधे चेहरे पर नहीं लगा और छात्रा सुरक्षित रही।
25 हजार रुपये का इनामी पकड़ाया
केसरीसिंहपुर क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। थाना प्रभारी बलवंतराम के नेतृत्व में चार टीमों ने दर्जनों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को देर रात गिरफ्तार किया। ओमप्रकाश ने हेलमेट पहनकर और बाइक की नंबर प्लेट ढककर बचने की कोशिश की थी।
सरेराह कान पकड़कर जुलूस, दिया कड़ा संदेश
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मनोवैज्ञानिक खौफ खत्म करने के लिए उसे सरेराह बाजार में कान पकड़वाकर जुलूस निकाला। आरोपी जनता के सामने हाथ जोड़ते नजर आया। पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि बेटियों की तरफ आंख उठाने वालों का यही अंजाम होगा।